भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिर्फ 22,999 रूपये में मिल रहा है Automaxx SL One CE (Non RTO) स्कूटर बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के दौड़े सड़कों पर

Automaxx SL One: हम आप सभी को बता दें कि इस त्यौहारी सीजन के समय भारतीय बाजार में सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में भारतीय बाजार में एक ऐसी कंपनी निकाल कर आई है जो सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है। सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ-साथ आपको तगड़ी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जैसा कि आप लोगों को बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Automaxx SL One CE इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कम कीमत के साथ-साथ तगड़े फीचर्स भी दे रहा है।

आपको बता दें कि यह स्कूटर अपनी कम कीमत के लिए पूरे बाजार में जाना जाता है। बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो यह सिर्फ 22,999 रूपये की शुरुआती कीमत (बिना बैटरी) पर आप लोगों को मिल जाएगा। और बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 40 से 70 Km (चुनी गई बैटरी एड ऑन के साथ) की दूरी को तय कर सकता है। तो चलिए जानते हैं इससे संबंधित सभी फीचर्स और खरीदने के लिंक के बारे में विस्तार से…

Automaxx SL One CE बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हो:

आपको बता दें कि इस स्कूटर को खरीदने पर कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा और स्कूटर को चलाने के लिए भी किसी लाइसेंस की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम स्पीड के साथ आएगा. कंपनी द्वारा जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि इस स्कूटर में आपको 25km/h की एवरेज स्पीड देखने को मिल रही है.

इसके अलावा कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लीड एसिड टाइप बैटरी से कनेक्ट किया है, जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगेगा. इतना ही नहीं एक बार फुल चार्ज होने में यह स्कूटर 40 से 50 किलोमीटर तक की दूरी को आसानी से तय कर सकेगा. इसके अलावा कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पूरी स्पेयर पार्ट रेंज रखी है, जो आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध होती है। Automaxx SL One CE के अलावा Automaxx SL One 48SE (40 Km/ Charge), Automaxx SL One 60SE (50 Km/ Charge), Automaxx SL One 48 HE (60 Km/ Charge), Automaxx SL One 60 HE (70 Km/ Charge) पूरी एक्सेसरीज के साथ रेंज उपलब्ध है। कोई भी मॉडल खरीदने के लिए मॉडल के नाम पर क्लिक करें। डिलीवरी आपके शहर में है या नहीं, सेल्स टीम द्वारा इसकी जांच करने पर ही पेमेंट ली जाएगी।

Loading

Manish Jain
Author: Manish Jain